
कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तरीय कसडोल विधानसभा से पहुंचे किसान भाई एवं भाजपा नेताओं ने एक साथ जंगी प्रदर्शन किया इस महाधरना प्रदर्शन कार्यक्रम में किसान हित मे धान खरीदी व्यवस्था जो पूरी तरह चरमराई हुई है जैसे किसानों के धान खरीदी के लिए बारदाना नही, धान खरीदी हुई पर किसानों को पैसा उपलब्ध नही होना, बकाया बोनस पिछले वर्ष का, बकाया बोनस और समर्थन मूल्य की एक क़िस्त राशि किसानों को देना, किसानों का रकबा कम करना जैसे विभिन्न मांगों को लेकर आज महाधरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी उपस्थित हुए साथ ही छेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री गुहाराम अजगळे जी भी साथ उपस्थित हुए जहां छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को जगाने का काम किया।
आज विधानसभा से हजारों की संख्या में किसानों की उपस्थिति ये साबित कर रही है कि छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेश ज्यादा दिनों की सरकार नही रही में भूपेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन करते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका एवं वरिष्ठ नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।



