अजीब सनक – लड़कियों के अंतर्वस्त्र काटकर भाग जाता था ये सिक्योरिटी गार्ड, पुलिस ने किया ठरकी को गिरफ्तार
सनक वैसे तो कई तरह की होती है पर मानसिक विकृति से घिरे व्यक्ति कुछ अलग ही तरह के सनकी होते हैं। मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से जुड़ा हुआ है, यहां एक शख्स अजीबोगरीब हरकतें करता था। युवक अकेली रह रही लड़कियों के कमरे में घुस उनके अंडर गारमेंट्स काट भाग जाता था।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया गया है जो हॉस्टल और घरों में रहने वाली अकेली लड़कियों के कमरे में घुसकर उनके अंतर्वस्त्र फाड़ दिया करता था। आरोपी का नाम श्रीकांत चतुर्वेदी है जो मप्र के ही खमरिया, जिला सतना का रहने वाला है। वह इंदौर में रहकर एक बिल्डिंग का सिक्योरिटी गार्ड है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि आरोपी विजयनगर ,भाग्यश्री कॉलोनी ,शीतल नगर ,मालवीय नगर, गुरु नगर ,रवि जागृति नगर में रहने वाली लड़कियों के कमरों में घुस जाता था और उनके सलवार सूट बेडशीट और अंतर्वस्त्र बेड से काट कर भाग जाता था।
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी श्रीकांत चतुर्वेदी राह चलती लड़कियों का पीछा करके उनके घर या हॉस्टल का पता लगाता था फिर मौका मिलते ही रात में दबे पांव उनके पास पहुंचकर कैंची या ब्लेड से उनके कपड़े और अंतर्वस्त्र उस वक्त काट देता था, जब वे गहरी नींद में सो रही होती थीं। उन्होंने बताया कि अश्लील हरकतों के दौरान जब कोई युवती जाग जाती थी, तो वह मौके से भाग जाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अकेले विजय नगर क्षेत्र में पिछले 15 दिन से इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया।

मामले में लोकलाज के भय और बदनामी से बचने के लिए पीड़ितों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। जांच के दौरान पुलिस को साल भर पुराना एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी एक युवती के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने उसके हॉस्टल में घुसा था।