खेल जगत
पुणेरी पलटन पर भारी पड़ी पटना पायरेट्स को हराया – cgtop36.com

नई दिल्ली। शीर्ष पर काबिज पटना पायरेट्स ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग मैच में पुणेरी पलटन को 43 26 से मात दी। पटना की यह लगातार पांचवीं और 16 मैचों में कुल 13वीं जीत है। पलटन को 16 मैचों में आठवीं हार झेलनी पड़ी। वह 11वें स्थान पर है।