देश विदेश

पत्नी ने फंसाया एक बांका नौजवान नाबालिग, पति गया बाहर इधर पत्नी का रंगरेलिया मनाना शुरू, एक दिन….

गोरखपुर में एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर काम करने बाहर चला गया. इसके बाद उसकी पत्नी ने एक नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद रोज रात में उसे बुलाकर रंगरलियां मनाने लगी. इसकी भनक जब उनके घरवालों को हुई तो रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया. जैसे ही रात में पड़ोस के 14 साल के युवक महिला से मिलने आया तो उसे पकड़ लिया गया.

पूरा मामला गुलरिहा इलाके के एक गांव में सोमवार देर रात की है. बहू के कमरे में जाते किशोर पर सास की नजर पड़ गई. बहू की हरकतों को रंगे हाथों पकड़वाने के लिए सास ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. फिर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद सभी ने मिलकर जब दरवाजा खुलवाया तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. बहू अपने नाबालिग प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही थी. सुबह परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी किशोर को थाने ले गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार गुलरिहा इलाके के सरहरी के एक गांव में रहने वाली महिला की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. उसका पति शहर से बाहर रहकर काम करता है. महिला अपने दो साल के बेटे के साथ सास-ससुर से अलग कुछ दूरी पर स्थित दूसरे मकान में रहती है.

आरोप है कि इसी बीच महिला की गांव के ही 14 साल के एक किशोर से दोस्ती हो गई. किशोर अक्सर उसके घर आता-जाता था. यह बात सास-सुसर को भी पता चल चुकी थी. सोमवार की रात महिला ने एक बार फिर किशोर को अपने कमरे में बुलाया था. तभी अचानक उसकी सास वहां पहुंच गईं और दरवाजा बंद कर दिया.

Related Articles

Back to top button