क्राइमदेश विदेश

शर्मशार : माँ ने 5 साल की मासूम बच्ची को किया दलालों के हवाले, फिर हुआ ये

एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली वारदात जार्जिया से सामने आई। जहां एक मां ने अपनी पांच साल की बच्ची को सेक्स के लिए बेच दिया।
जॉर्जिया। पैसों के लिए एक इंसान कितना गिर सकता हैं.. इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। वहीं अब तो सामने आ रहे खौफनाक वारदात से मां की ममता भी खत्म हो गई। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली वारदात जार्जिया से सामने आई। जहां एक मां ने अपनी पांच साल की बच्ची को सेक्स के लिए बेच दिया।

Read Also – वैक्सीन लगवाने की बात कर 23 साल के युवक की करवा दी नसबंदी, कुछ दिनों पहले ही हुई थी शादी

वहीं कुछ दिनों बाद जिस शख्स ने बच्ची को खरीदा था, उसी ने बच्ची की हत्या कर दी। संदिग्ध हालत में मासूम की लाश मिली। ‘डेली मेल’ में छपी एक खबर के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार को 35 वर्षीय क्रिस्टी सिपल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या और मानव तस्करी का केस दर्ज किया है।

Read Also – कमरे के अंदर मिलीं चार लाशें: पत्नी की पीट-पीटकर हुई हत्या, बच्चों का घोटा गया दम; किचन में लटका मिला पति

मासूम बच्ची की मौत को लेकर पुलिस ने बताया कि क्रिस्टी सिपल ने अपनी बेटी कैमेरी हॉलैंड को चंद रुपयों के लिए एक शख्स को बेच दिया था। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए गुमशुदा का रिपोर्ट दर्ज करवाया था। वहीं शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जिसमें कई अहम खुलासे हुए।

Read Also – जशपुर – कुनकुरी विधायक व संसदीय सचिव यू डी मिंज इस गाने पर थिरके जमकर, वीडियो हुवा वायरल

पूछताछ में महिला ने कहा कि ”मैं एक मां हूं। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। वो मेरी जिंदगी थी और मैं उसी की खातिर जी रही थी। मेरे तीन बेटे भी हैं। लेकिन मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी।” इस घटना के बाद पति ने महिला को वहां से निकाल दिया गया है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button