जरा हटके
Viral video – खिड़की में अपनी बारात आते देख दुल्हन लगी खुशी से नाचने तो दूल्हा भी घोड़ी पर लगा थिरकने

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी से ठीक पहले एक दिल को छू लेने वाले पल साझा कर रहे हैं. वीडियो को एक दिन पहले ‘witty_wedding’ यूजर ने इंस्टाग्राम पर ‘Well, the bride just couldn’t wait to see her groom’ कैप्शन के साथ पोस्ट किया. अब यह वीडियो हजारों व्यूज और लाइक्स के साथ वायरल हो गया है।
वीडियो में लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहने एक दुल्हन खिड़की के पास खड़ी नजर आ रही है. दुल्हन अपने होने वाले पति को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती थी इसलिए बारात आने पर वह खिड़की की ओर भागी. फिर वह खिड़की से नीचे अपने दूल्हे को देखती हुई नाचती हुई दिखाई देती है. शेरवानी पहने और घोड़ी पर बैठा दूल्हा भी अपनी होने वाली पत्नी को प्यार से निहारते हुए नाच रहा है।