ICICI Bank, Axis Bank के ग्राहकों को बड़ा झटका, पैसा जमा करने और निकासी पर लगेगा चार्ज, जानिए पूरी जानकारी
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, दोनों ही बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए कैश जमा करने और निकासी पर चार्ज वसूलने की घोषणा की है. इसके तहत दोनों बैंक नॉन-बिजनेस के घंटों और छुट्टियों के दिन कैश रिसाइकलर और कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए पैसे जमा करने और निकासी पर चार्ज वसूलेंगे. इसका मतलब यह है कि अगर आप बैंक की छुट्टी के दिन या नॉन-बिजनेस के घंटों के दौरान कैश रिसाइकलर और कैश डिपॉजिट मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सुविधा शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
इन खातों पर नहीं लगेगा चार्ज
ICICI Bank के नोटिफिकेशन के मुताबिक शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक बैंक के अवकाश के दिन और नॉन वर्किग डेज के दौरान कैश मशीन का इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं से सुविधा शुल्क के रूप में 50 रुपये वसूला जाएगा. बैंक की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक यह चार्ज सिर्फ मशीनों के जरिए ट्रांजैक्शन पर लिया जाएगा. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक, सामान्य बचत खाता, जनधन खाता, अक्षम और दृष्टिबाधित खातों और छात्रों के अकाउंट पर कोई भी चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने वसूलना शुरू किया ये शुल्क
1 नवंबर 2020 से बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों से निर्धारित सीमा से अधिक लेनदेन के लिए चार्ज वसूलना शुरू कर चुका है. करंट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट, सीसी से बेस ब्रांच, लोकल नॉन बेस ब्रांच और आउटस्टेशन ब्रांच से महीने में सिर्फ 3 बार पैसा मुफ्त में निकाल सकते हैं. हालांकि चौथी बार ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज वसूली जा रहा है. इसके अलावा 1 नवंबर से कैश हैंडलिंग चार्ज और रोजाना प्रति अकाउंट 1 लाख रुपये से ज्यादा कैश जमा करने पर प्रति 1000 रुपये पर 1 रुपये देना पड़ रहा है।