जरा हटके

मजेदार वीडियो वायरल – दुकान में घुसी डिसबैलेंस होकर तेज स्कूटी, घबराया दुकान वाला

सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही दुकान में स्कूटी लेकर घुसे शख्स के इस वीडियो को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगें.
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो जहां इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती. तो वहीं कई वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगें. इसमें आपको पार्किंग का एक अलग ही लेवल देखने को मिलेगा

.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी दुकान में आराम से बैठा हुआ है तभी अचानक एक लड़का बाइक लेकर उसकी दुकान में घुस जाता है. उसकी स्कूटी इतनी स्पीड में रहती है कि डिसबैलेंस होकर सीधे शॉप के अंदर घुस जाती है. अचानक दुकान में स्कूटी लेकर शख्स के घुसने से दुकानदार भी घबरा जाता है, वहीं गाड़ी चला रहा शख्स भी सकपका जाता है. गनीमत ये रही कि दुकानदार और ड्राइवर दोनों में से किसी को भी चोट नहीं आयी.

Read also – पानी की किल्लत से बढ़ी किसानों की परेशानी, अब अच्छी वर्षा की आस में बैठे है किसान

ये मजेदार वीडियो इन्स्टाग्राम पर jayeshtagram नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर इसे नेक्स्ट लेवल पार्किंग कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button