डोनाल्ड ट्रंप पर सोशल मिडिया में बवाल, अब यूट्यूब ने किया निलंबित
वाशिंगटन: अमेरिका ( America ) में हुए बवाल के बाद डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) पर लगातार सोशल मीडिया ( Social Media ) प्लेटफार्म ( Platform ) सोशल मिडिया में बवाल मचा है । अब यूट्यूब ( YouTube ) ने ट्रंप पर कार्रवाई करते हुए उनका अकाउंट एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। इससे पहले ट्वीटर ( Twitter ) और फेसबुक ( Facebook ) ट्रंप पर कार्रवाई कर चुके हैं।
READ ALSO – डायल 112 के कर्मचारी से धोखाधड़ी, बैंक में खाता खुलवाकर निकाल लेता था वेतन, वीन्स्पायर कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज
डोनाल्ड ट्रंप के चैनल पर हाल ही में एक वीडियो ( Video ) पोस्ट किया गया , जिससे हिंसा भड़क गई थी। इसे देखते हुए यूट्यूब ने ट्रंप का अकाउंट एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया । यूट्यूब ने बताया कि चैनल पर अपलोड उस वीडियो को हटा दिया है जिसके बारे में कहा गया है कि इससे यूट्यूब की नीतियों का उल्लंघन हुआ है। हालांकि इसको लेकर यूट्यूब ने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है।
READ ALSO –12 वर्षीया नाबालिग को गैंगरेप के बाद दरिंदो ने जलाया जिंदा, गैंगरेप करते हुए बनाया वीडियो
बता दें कि यूट्यूब ही एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ( Social Media Platform ) बचा था, जिसने ट्रंप को निलंबित नहीं किया था। इसी हिंसा को देखते हुए Facebook और Twitter ने पहले ही डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड ( Suspend ) कर दिया था।