देश विदेश

इस अस्पताल में ऑक्सीजन cylinder फटने से लगी आग, कइयों की मौत, 110 से ज्यादा घायल

कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे इराक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से आग लग गई। इस भीषण हादसे में अब तक 110 लोगों के ज़ख़्मी होने और कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। आग की गगनचुम्बी लपटों पर काबू पाने में दमकलकर्मियों के पसीने छूट गए। बगदाद के ऑफिशियल्स के मुताबिक यह हादसा इब्न अल-खातिब अस्पताल में हुआ है।

Read Also – कोरोना प्रचंड रूप, पिछले 24 घंटों में देश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले , 2,688 लोगों की मौत, जानें ताजा हालात

हादसे के वक्त अस्पताल में सीरियस कोविड पेशेंट्स का इलाज चल रहा था। हादसा अस्पताल के ICU में लगे ऑक्सीजन सिलिंडर में धमाके की वजह से हुआ है। अस्पताल में मौजूद हादसे की चश्मदीद डॉ. सबा अल-कुजै ने मीडिया को दिए बयान में कहा की मुझे नहीं पता कि इस हादसे में कितने लोग मारे गए हैं लेकिन अस्पताल में मैंने कई जगह बुरी तरह से जले शव देखे थे।

Read Also – शराब न मिलने पर 8 लोगों ने पिया हैंड सैनिटाइजर, 7 की मौत दहला जिला

हादसे के बाद सिक्योरिटी स्टाफ की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक इस हादसे में 82 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।अस्पताल के एक डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि आग लगने के वक्त अस्पताल में कम से कम 120 मरीज मौजूद थे। शुरुआती जाँच में आग लगने की वजह ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने को बताया जा रहा है।

Read Also – प्रेमी के चक्कर में आ युवती लगाई पति से तलाक की अर्जी, चार सालों से बनाता रहा शारीरिक संबंध बाद में प्रेमी निकला शादीशुदा, फिर……

आपको बता दें कि इराक में कोविड-19 के रोज 8,000 से अधिक नए मामले आ रहे हैं। सरकार लोगों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध कर रही है लेकिन देश के बदहाल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीन पर भरोसा न होने के कारण लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button