मनोरंजन

इरफान खान के बेटे ने जब मर्द का मतलब बताया तो लोगो ने कहा लड़की, देखें वीडियो

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने पिता की थ्रोबैक तस्वीरों के साथ दिल को छू जाने वाले नोट लिखकर शेयर करते रहते हैं। बता दें कि बाबिल ने बीते दिनों फेस मास्क के साथ अपनी सेल्फी शेयर की थी। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें लड़की कह दिया तो उन्होंने इस पर जवाब दिया है। बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि जब मैं बाहर जाने से पहले फेस मास्क या मेकअप लगाता हूं। तो कुछ लोग पूछते हैं, क्या तुम लड़की हो? मुझे लगता है कि हर इंसान मर्द और औरत से मिलकर बना है, जो आपको सही मायने में एक पुरुष बनाता है और वह आपके भीतर की महिला को पहचान रहा है।’

read also – जाह्नवी कपूर ने बिखेरा बैकलेस टॉप में हुस्न का जलवा तो लट्टू हो गए दीवाने, देखें तस्वीरें

image credit instagram

बाबिल ने आगे लिखा कि, ‘आप तब तक पुरुष नहीं हैं, जब तक आप अपनी स्त्री आयाम को महसूस नहीं करते हैं, यह जहरीली मर्दानगी का सबब बनता है। मुझे अपने स्किन की देखभाल करना पसंद है, मुझे सेक्सी दिखना पसंद है, मुझे महिलाओं से प्यार है और मुझे पुरुष होना पसंद है।’ बता दें कि बाबिल वैलेंटाइन डे पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह अपने स्किन पर फेस मास्क लगाए दिखे थे। फिलहाल, बाबिल लंदन में फिल्म और ऐक्टिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। बीते साल 29 अप्रैल को उनके पिता इरफान खान का निधन हो गया था।

यहां क्लिक कर देखें वीडियो –https://www.instagram.com/p/CLvhlS-gX95/?utm_source=ig_web_copy_link

Related Articles

Back to top button