
गिरिश गुप्ता गरियाबंद – उपनिदेशक उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद आयुष जैन सहायक संचालक (उदंती) मैनपुर पी आर ध्रुव उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के सफल मार्गदर्शन में गोपनीय सूचना के आधार पर परीक्षेत्र अधिकारी इदागांव(धुरवागुड़ी ) बफर चंद्रबली ध्रुव उपवनछेत्रपाल के अगुवाई में परिक्षेत्र इंदागांव (धुरवागुड़ी)बफर के अधिकारी /कर्मचारी वन प्रबंधन समिति पीपल खूंटा एवं सुरक्षा श्रमिकों की टीम गठित कर फरसरा बीट के कक्ष क्रमांक 1211 में गस्त की गई जिसमे धनोरा के 09 आरोपियों के द्वारा राष्ट्रीय कृत प्रजाति के मिश्रित वृक्षों की कटाई करते हुए टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों को पूछताछ हेतु वन परिसर इंदा गांव मुख्यालय में लाया गया।
Read Also – महासमुंद – प्राइवेट पार्ट मे डाला डंडा, महिला को गंभीर अवस्था मे रायपुर किया गया रिफर
पूछताछ के दौरान आरोपी (1)चमरू व अमर सिंग जाति गोड उम्र 19 वर्ष (2) दसरथ व अमरसिग जाति गोड उम्र 28 वर्ष (3) सुनाधार व अमरसीग जाति गोड उम्र 22 वर्ष (4) कमलूराम व कृपाराम जाति गोड उम्र 45 वर्ष (5) नकुलराम व कमलू जाति गोड उम्र 27 वर्ष ( 6) सोभानाथ व अर्जुन जाति गोड उम्र 51 वर्ष (7) पंचम व दसरथ जाति गोड उम्र 40 वर्ष( 8) मुन्नूराम व दसमू जाति गोड उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम धनोरा एवं (9) टीकम व जगन्नाथ जाति गोड उम्र 41 वर्ष ग्राम पीपलखूटा थाना अमली पदर तहसील मैनपुर जिला गरियाबंद( छ ग) के दौरान अपना अपराध कबूल करने के उक्त 09 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक अपराध प्रकरण क्रमांक 174/16 दर्जकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27,29,31,38( k) 39,51, एवं 52 तथा माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी देवभोग के स्वीकृति उपरांत न्यायालय प्रथम श्रेणी देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एवं आरोपियों को रिमांड पर उप जेल गरियाबंद में दाखिला कराया गया है।
Read Also – छत्तीसगढ़ – थाना प्रभारियों का ट्रांसफर हुवा आदेश जारी, भूषण एक्का होंगे थाना प्रभारी दुर्ग कोतवाली
उक्त कार्रवाई में परीक्षेत्र अधिकारी इंदा गांव ध्रुवा गुड़ी बफर चंद्रबली ध्रुव एवं वन क्षेत्रपाल हेम सिंह ठाकुर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी इंदा गांव लोचन राम निर्मलकर सहायक परीक्षेत्र अधिकारी करलाझर फलेस्वर दीवान वनरक्षक भूपेंद्र भेड़िया डोमार कश्यप सुफल राम यादव 1 चौकीदार रिजर गोड हेमंत ठाकुर एवं प्रबंधन समिति पीपल खूंटा एवं सुरक्षा श्रमिकों का सराहनीय योगदान रहा।
 
				
 
						


