उत्तर प्रदेशक्राइमदेश विदेश

वृद्धा को लिफ्ट देने के बहाने, बाइक सवारों ने लूट लिए गहने, पुलिस चेकिंग का दिखाया डर

बीसलपुर। कार सवार दो युवकों ने पहले वृद्ध महिला को बाइक पर बैठाया। बाद में पुलिस जांच का डर दिखाकर वृद्धा के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़िता ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

कोतवाली के गांव अमृता खास निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनकी मां बरेली के कस्बा फरीदपुर जाने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह बरेली मार्ग के भड़रिया मोड़ पर बस का इंतजार कर रहीं थीं। इसी समय बीसलपुर की ओर से आई एक कार में बैठे दो युवकों ने उन्हें फरीदपुर ले जाने की बात कहकर बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद युवकों ने महिला से पुलिस की चेकिंग की बात कही। कहा कि अपने सभी जेवरात उतारकर बैग में रख लो, नहीं तो पुलिस जब्त कर लेगी।

झांसे में आकर पीड़िता ने मंगलसूत्र और सोने के कुंडल उतारकर अपने बैग में रख लिए। कुछ दूर चलने के बाद युवकों ने कार में खराबी आने की बात कही। युवक कार से नीचे उतर आए और वृद्धा को बैग कार में रखकर नीचे उतरने को कहा। वृद्धा के नीचे उतरते ही दोनों युवक कार लेकर बीसलपुर की ओर भाग गए। वृद्धा ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि मनोज कुमार की तहरीर पर धोखाधड़ी, जालसाजी और अमानत में ख्यानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार बैग में जेवर के अलावा तीन हजार रुपये भी थे।

Related Articles

Back to top button