देश विदेश

लाइव अपडेट्स – मुंबई में NCP, शिवसेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में शिवसेना-एनसीपी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस शामिल नहीं हुई है. आखिरी समय में कांग्रेस ने किनारा कस लिया।

पवार बोले कि ये अजित पवार का निजी फैसला है. ये फैसला पार्टी की विचार धारा के खिलाफ है, कुछ निर्दलीय विधायक हमारे साथ थे. कुछ विधायक बीजेपी के साथ गए हैं. इन विधायकों को दलबदल कानून का पता होना चाहिए। मुझे अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने का अचानक पता चला. हमें जो कार्रवाई करनी हैं, हम वो करेंगे। शरद पवार ने कहा कि इस पूरे घटना के बाद अजित के साथ गए विधायकों ने हमसे संपर्क किया था।

उन्होंने कहा कि अजित पवार के साथ गए विधायक राजेंद्र शिंगने ने कहा कि हमें अजित पवार ने फोन किया था. हमें नहीं पता था कि हमें कहां ले जाया जा रहा है. वो विधायक दल के नेता थे तो उनका फोन आया, इसलिए हम चले गए. हमें शपथग्रहण का बिल्कुल अंदाजा नहीं था. हम शरद पवार के साथ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button