पति की हत्या के मामले में पत्नी को आजीवन कारावास, प्रेमी संग मिलकर उतारा था मौत के घाट…
जबलपुर। पति की हत्या के मामले में कोर्ट ने पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी महिला के साथ उसके प्रेमी को भी आजीवन कारावास की सजा दी गई है। जबलपुर अपर सत्र न्यायाधीश विपिन सिंह भदौरिया की अदालत ने फैसला सुनाया है।
मामला भेड़ाघाट थाना इलाके का है। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। कोर्ट ने दोनों को सजा के साथ 3-3 हजार का जुर्माना भी लगाया है। 16 नवंबर 2022 को रामवरन रजक की उसकी पत्नी प्रीति रजक ने हत्या कर दी थी। आरोपी महिला ने अपने प्रेमी मुकेश बर्मन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
इश्क में पागल पत्नी ने पति को दर्दनाक मौत दी थी। हत्यारिन पत्नी ने पति रामवरन रजक के पेट में धारदार हथियार से कई दफा वार किए। फिर भी मन नहीं भरा तो सिर में पत्थर पटक कर पति को मौत के घाट उतार दिया। हवस की आग में हैवान बनी पत्नी को कोर्ट ने आजीवन सलाखों के पीछे भेज दिया है।