देश विदेश

सोशल मीडिया पर देश के लोग गुस्से में, आखिर क्या हुवा था पशु चिकित्सक महिला के साथ जानिये

सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर आज एक ही नाम चर्चा में है पशु चिकित्सक महिला । आपको बता दें कि प्रिपशु चिकित्सक महिला हैदराबाद की रहने वाली एक महिला डॉक्टर थीं। पशु चिकित्सक महिला कोल्लुरु में स्थित पशु चिकित्सालय में काम करती थीं।

पशु चिकित्सक महिला का गुरुवार सुबह पुलिस को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास जला हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस को शक है कि पशु चिकित्सक महिला की रेप के बाद हत्या की गई है। मामले में पशु चिकित्सक महिला की जली हुई लाश अर्धनग्न अवस्था में पाई गई थी।

घटना के सामने आने के बाद न सिर्फ तेलंगाना और हैदराबाद बल्कि देशभर से लोग सोशल मीडिया में पशु चिकित्सक महिला को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर लगातार हैशटैग #RIPPriyankaReddy और #JusticeForPriyankaReddy टॉप ट्रेंड में है। साथ ही पशु चिकित्सक महिला की बहन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी बहन के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

पशु चिकित्सक महिला के बहन के वीडियो को बहुत लोगों ने शेयर किया है। साइबराबाद पुलिस ने मीडिया को बताया कि जब हॉस्पिटल से प्रियंका रेड्डी बुधवार रात के आठ बजे के बाद घर लौट रहीं तथी तो उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी पंक्चर है। जिसके बाद डॉ रेड्डी नर अपनी बहन को फोन किया। बहन ने फोन पर पशु चिकित्सक महिला को बताया कि टोल प्लाजा के पास वह स्कूटी वहीं छोड़ टैक्सी से घर आ जाएगी

बताया जा रहा है कि वह टैक्सी लेती उससे पहले दो आदमियों ने उसे स्कूटी रिपेयरिंग के लिए मदद को पूछा। पशु चिकित्सक महिला ने बहन को बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मदद ऑफर की है और उन्होंने थोड़ी देर से कॉल बैक करने की बात कर कॉल कट कर दिया।

पुलिस के मुताबिक वह मदद लेने के लिए तैयार हो गई और अपना स्कूटी देकर वहीं खड़ी टोल प्लाजा पर उन लोगों का इंतजार करने लगी। उसके बाद वहां बस के पीछे छिपे लोगों ने टोंडुपल्ली टोल प्लाजा से तकरीबन 50 मीटर दूर महिला को झाड़ी में खींच कर ले गए।

पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या के बाद आरोपी उसके शव को किसी बन रहे पुल के पास ले गए और शव को आग लगाने की नाकाम कोशिश की। गुरुवार सुबह पुलिस को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास प्रियंका का शव जला हुआ ही बरामद हुआ था।

पुलिस के मुताबिक महिला के शव से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर महिला का अंडरगारमेंट्स पड़ा हुआ था। इसी के बात को लेकर पुलिस को शक है कि पहले पशु चिकित्सक महिला के साथ आरोपियों ने मिलकर रेप किया था और फिर हत्या कर दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पशु चिकित्सक महिला के परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने कपड़ों और गले के लॉकेट के आधार पर शव महिला का होने की पुष्टि की।

भावुकता में लोग पीड़िता के वायरल हो चुके फोटो साझा कर रहे हैं और टि्वटर पर उसके नाम के हैशटैग भी चले हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 228 के तहत यह कानून है कि यौन उत्पीड़न या दुष्कर्म से पीड़ित किसी भी व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जा सकती। पीड़ित का नाम मुद्रित या प्रकाशित करने वाले व्यक्ति या संस्था को ऐसा करने पर दो साल की जेल और जुर्माना हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button