उत्तर प्रदेशदेश विदेश

रील बनाने के चक्कर में नहर में गिरी युवती, खोजबीन में जुटी टीम, अब तक नहीं मिली लाश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वारदात सामने आई है. यहां एक युवती के साथ रील बनाने के दौरान हादसा हो गया. दरअसल वह अपनी बहन के साथ नदी किनारे रील बनाने के लिए गई थी, जहां उसका पैर फिसला और वह एक पल में नदी में जा गिरी. हालांकि जब पुलिस को सूचना मिली तो, पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढा जा रहा है.

बता दें कि घटना बीबीडी थाना इलाके के इंदिरा नहर की बताई जा रही है. ये युवती विकास नगर की रहने वाली थी, जिसका नाम मनीषा था और उसकी उम्र महज 19 साल थी. जानकारी के मुताबिक, मनीषा को रील बनाने का शौक था, जिन्हें वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया करती थी. इसी क्रम में वह अपने कुछ दोस्तों और बहनों के साथ इंदिरा नहर के पास गई हुई थी.

वहीं नहर के किनारे पहुंचकर मनीष रील बनाना शुरु कर दी थी. इस खबर के बाद उसके कुछ रील भी देखने को मिले हैं, जो कि इसी नदी के पास बनाए गए हैं. मनीषा ने यहां एक के बाद एक रील्स शूट की थी. इस दौरान उसने दूसरी युवती के साथ भी वीडियो बनाया था. जैसे ही मनीषा अकेले वीडियो बनवाने लगी, कुछ ही पल में वह नदी के किनारे जा पहुंची.

वहीं मनीषा को डूबता हुआ देखकर उसके बहनों और दोस्तों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान वहां चीख पुकार सुनकर वहां के स्थानीय लोग पहुंचे. बता दें कि जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर आ गई. हालांकि पुलिस की टीम ने छानबीन की , लेकिन मनीषा का कुछ भी पता नहीं चल पाया, जिसके बाद पुलिस वहां गोताखोरों को बुलाई है. वहीं गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश की जा रही है. फिलहाल मनीष के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका हैं.

Related Articles

Back to top button