राज्य में मिला ओमिक्रॉन का पहला मरीज, 22 वर्षीय युवती निकली पॉजिटिव – cgtop36.com

मध्यप्रदेश के छिंडवाड़ा जिले में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मरीज मिला है। नीदरलैंड से भारत आई 22 वर्षीय युवती नए वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है। युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल के सिंगल वार्ड में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई युवती का दिल्ली एयरपोर्ट में जांच हुई थी। वहीं अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। बता दें कि प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ओमिक्रॉन मरीजों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।
Read Also- बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बॉयफ्रेंड संग लिप लॉक करती आई नजर, सरेआम होंठ से होंठ मिला लिए तो मची खलबली
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 124 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 62, भोपाल में 27, जबलपुर में 8, उज्जैन में 6, खरगोन में 4, होशंगाबाद-शहडोल में 3-3 नरसिंहपुर-रतलाम 2-2 नए मरीज मिले। बैतूल छिंदवाड़ा ग्वालियर खंडवा राजगढ़ सागर विदिशा मैं 1-1 मरीज मिले। पॉजिटिविटी दर 0.20 फीसदी हो गई। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 497 हो गई है।
Read Also- पानी में तैर रहे शख्स पर मगरमच्छ ने अचानक मारा झपट्टा, वीडियो देखकर निकल जाएगी आपकी चीख
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 279 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1017 हो गए हैं। 279 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 30 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 1 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1008466 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993848 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1017 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13601 मौतें हो चुकी हैं।