देश विदेश

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बिच ट्विटर पर Dolo 650 जमकर ट्रेंड, आ रहे मजेदार मिम्स

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अपने शुरुआती दौर में है। दुनिया भर में कोरोना केसों और मौतों के आंकड़े एक बार फिर से बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी हैं और लोग भी अब डरे सहमे नजर आ रहें है। इस बिच कोरोना के पिछली दफे सबसे उपयोग की जानें वाली दवाइयों में डोलो 650 (DOLO 650) का नाम सबसे ज्यादा चलन में आया था।

इन दिनों ट्विटर पर dolo 650 जमकर ट्रेंड हो रहा है लोग तरह के मिम्स और पोस्ट शेयर कर रहें हैं। यहां देखें मजेदार मिम्स –

https://twitter.com/raconteurial_/status/1479576138007543808?s=20

Dolo 650: डोलो 650 (Dolo 650 in hindi) एक प्रकार की गोली है जिसे दर्द और बुखार में राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह 15 टैबलेट की एक पत्ती पैकैजिंग में उपलबद्ध होती है जो आपको मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाएगी। डोलो 650 टैबलेट एक पेरासिटामोल (peracetamol) हैं जिनमें दर्द खत्म करने के और बुखार कम करने के गुण होते हैं। यह उन रोगियों को भी दिया जाता हैं जिनका कैंसर का इलाज चल रहा हो। अगर आपको एलर्जी की प्रतिक्रिया महससू होती है या कोई अन्य दूसरे लक्षण दिखते हैं तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

(इस दवाई से सम्बंधित जानकारी इंटरनेट से ली गई है हम इसके उपयोग सम्बन्धी सलाह की पुष्टि नहीं करते हैं, कृपया चिकित्सक से उचित परामर्श लें )

Related Articles

Back to top button