देश विदेश

कोरोना का तांडव बदस्तूर जारी , पिछले 24 घंटों में देश में तीन लाख से ज्यादा नए मामले , 2,638 लोगों की मौत, जानें ताजा हालात

देश में कोरोना संक्रमण पुरे रफ़्तार पर है। लोगों का इस संकट समय में जीना मुहाल हो गया है। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,13,777 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे मामलों में कई दिन बाद पहली बार कमी देखी गई। इसे एक सकारात्मक संकेत समझा जा रहा है। हालांकि स्थिति के बारे में अभी पुख्ता तरीके से कुछ नहीं कहा जा सकता। आने वाले दिनों के आंकड़े देखने के बाद ही विशेषज्ञ इस बारे में कोई निष्कर्ष निकाल पाएंगे। वहीं नए मामलों के साथ अब तक कुल मामले 1,76,20,194 हो गए हैं।

Read Also – बिग ब्रेकिंग – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की भतीजी और कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन

देर रात की जानकारी के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर 28,73,656 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,638 और लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब तक 1,97,756 लोग इस बीमारी से मौत हुई हैं। बीते 24 घंटों में 2,44,621 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कुल मिलाकर 1,45,41,324 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।

Read Also – मजबूरी: एंबुलेंस नहीं मिली तो कार की छत पर पिता का शव बांधकर श्मशान घाट पहुंचा बेटा

वहीं दिल्ली में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। यहां संक्रमण दर बढ़ने के साथ मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को 380 कोरोना संक्रमितों की जोकि एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकॉर्ड है। सोमवार को 20201 नए मामले सामने आए जबकि 22055 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अभी तक 1047916 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 940930 मरीज ठीक हो गए जबकि 14628 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।

Read Also – छत्तीसगढ़ में आज कुल 15084 मरीजों की पुष्टि, कोरोना वायरस संक्रमण से आहत लोग, कुल आज 215 मौतें

छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 15 हज़ार से ज्यादा मरीज और 215 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को प्रदेश में मरीजों की संख्या 15084 रही है, वहीं 215 की जान गई है। छत्तीसगढ़ में 1.21 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जबकि 14 हज़ार 977 मरीज आज डिस्चार्ज हुए हैं। राजधानी में आज कोरोना मरीजों की संख्या बेहद कम रही। रायपुर में आज 1394 नये मरीज मिले हैं, जबकि बिलासपुर में 1296, रायगढ़ में 1085, कोरबा में 1036, दुर्ग में 1183 नए मरीज मिले हैं।

Related Articles

Back to top button