देश विदेश

कोरोना प्रचंड रूप, पिछले 24 घंटों में देश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले , 2,688 लोगों की मौत, जानें ताजा हालात

कोरोना अपना प्रचंड रूप देश में दिखा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ते मामलों से हर दिन रिकार्ड बन रहा है। बता दें कि किसी भी देश में एक दिन में कोरोना के इतने मामले नहीं आए हैं। नए मामलों के साथ अब तक कुल 1,73,04,308 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Read Also – विशेष लेख – कोरोना काल में नेता भूमिगत, ना हारा जीता प्रत्याशी सुध लेता न हारा हुवा, स्थानीय राजनेता भी मौन, कोरोना का प्रचंड वेग न जाने कहां थमेगा

वहीं देश में फिलहाल 28 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 2,688 लोगों की मौत के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,94,998 हो गई। इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे 832 और दिल्ली में 350 लोगों की कोरोना से जान गई।

Read Also – शराब न मिलने पर 8 लोगों ने पिया हैंड सैनिटाइजर, 7 की मौत दहला जिला

कल देर रात 11.30 बजे के अपडेट के अनुसार 24 घंटों में 3,52,541 नए मामले सामने आए। फिलहाल देश में 28,09,308 सक्रिय मामले हैं। संतोष की बात यह है कि इस दौरान 2,14,712 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इस तरह अब तक 1,42,92,791 लोग इस बीमारी को हरा चुके हैं।

Read Also – सरकार का बड़ा फैसला, अब खुलेंगी शराब दुकानें सिमित समय के लिए

पिछले 24 घंटों में कोरोना के जो करीब साढ़े तीन लाख नए मामले आए हैं उनमें 74 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे सर्वाधिक प्रभावित प्रदेशों के हैं। सूची में शामिल अन्य राज्यों में कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, बंगाल तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 67,160, उप्र में 37,944 और कर्नाटक में 29,438 नए मामले सामने आए।

Related Articles

Back to top button