देश विदेश

विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस एमएलसी पर पोर्न क्लिप देखने का आरोप

कन्नड़ न्यूज चैनलों ने कुछ फुटेज प्रसारित कर दावा किया कि कांग्रेस के एमएलसी प्रकाश राठौड़ शुक्रवार को विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान अपने मोबाइल फोन पर अश्लील सामग्री देख रहे थे। हालांकि, राठौड़ ने इस आरोप को खारिज किया है। सदन की कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन में राठौड़ कोई वीडियो देखते दिखाई देते हैं जिसे न्यूज चैनलों ने प्रसारित किया।

Read Also – 60 वर्षीय मां को मारकर चिता पर बनाया चिकन और खाया कलियुगी बेटा, खाना मिलने में हुई थी देरी तो किया ऐसा कुकर्म

आपको बता दें कि कर्नाटक में इससे पहले भी सदन की कार्यवाही के दौरान कुछ विधायक पोर्न सामग्री देखते पाए गए थे। मामले में राठौड़ ने आरोप को खारिज करते हुए पत्रकारों से कहा कि वह प्रश्नकाल के दौरान सरकार से प्रश्न पूछने के लिए अपने मोबाइल में सवाल से संबंधित सामग्री देख रहे थे और अपने फोन पर आई कुछ सामग्री डिलीट कर रहे थे क्योंकि ‘स्पेस’ भर गया था।

Read Also – निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को उठाकर फेंक आये शहर के बाहर, वीडियो हो गया वायरल तो मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि जब मैं सवाल से संबंधित सामग्री देख रहा था तो बहुत सारे संदेश थे जिन्हें स्पेस भरने की वजह से मैं डिलीट कर रहा था…आपने क्या देखा और क्या दिखाया, मुझे नहीं पता। मैं ऐसी चीजें कभी नहीं करूंगा।’

Related Articles

Back to top button