विवाहिता से प्यार करने की युवक को मिली सजा, समाज के लोगों ने किया अपमानित, किया अमानवीय व्यवहार

उज्जैन। भाटपचलाना क्षेत्र में युवक के साथ हुई अमानवीय घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। युवक को विवाहित महिला से प्यार होने पर समाज के लोगों ने दोनों को सबके सामने अपमानित किया। युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाई और मूत्र भी पिलाया।
दरअसल युवक को दो बच्चों की मां के साथ प्यार हुआ, दोनों का कई दिनों तक प्रेम प्रसंग चलता रहा। महिला अपने दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ राजस्थान चली गई। जब ससुराल वालों को इसकी खबर लगी तो उन्होंने दोनों को ढूंढना शुरू कर दिया।
महिला और युवक की जानकारी मिली तो परिवार वाले इन्हें राजस्थान से भाटपचलाना लेकर आए और फिर युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाई। जब युवक से उसकी पहचान बताने को कहा तो उसके मुंह में जबर्दस्ती जूते भी ठूंस दिया।
युवक जिस महिला से प्रेम करता था, उसी महिला से युवक की चप्पल से पिटाई करवाई गई। इसके बावजूद समाज के ठेकेदार रूके नहीं। युवक को अपमानित करने की हदें पार करते हुए उसकी आधी मूंछ काट दी और उसे गंजा कर दिया। इसके बाद युवक को जबर्दस्ती मूत्र भी पिलाया।
वहां मौजूद लोगों ने इस हरकत का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।




