17 साल की किशोरी से 38 लोगों ने किया बलात्कार, रो रोकर बताई आपबीती
17 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने चौकाने वाला खुलासा करते हुएरो रोकर बताया कि बीते कुछ महीनों में कुल जमा 38 लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। मामले में पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता दर्द चालक आया। मिली जानकारी के मुताबिक जब निर्भया केस पर उसके साथ काउंसिलिंग किया गया तब जाकर किशोरी ने घटना के सम्बन्ध में बताया। पूरा मामला केरल के मल्लापुरम का है।
Read Also – सड़क किनारे सो रहे 18 लोगों को डंपर ने कुचला, 13 की मौत, 5 गंभीर
बताया जा रहा है कि पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सबसे पहले साल 2016 में तब हुई जब वह 13 साल की थी और इसके एक साल बाद फिर उसे इस तरह की दुष्कर्मों का सामना लगातार करना पड़ा। बता दें कि इस घटना के बाद उसे बाल गृह भेजा गया और करीब एक साल पहले उसे अपनी मां और भाई के साथ रहने की अनुमति दी गई थी।
Read Also – क्या थी वजह जो मां ने अपने ही लाल की काट डाला कुल्हाड़ी से, दिल दहला देने वाले जघन्य हत्या को दिया अंजाम
पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद हनीफा ने मीडिया को बताया कि लड़की बाल गृह से निकलने के बाद कुछ समय से लापता थी और पिछले दिसंबर में पलक्कड़ में उसके होने की सूचना मिली जहां से उसे निर्भया केंद्र लाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परामर्श सत्र के दौरान किशोरी ने निर्भया केंद्र के अधिकारियों को यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की घटनाओं की जानकारी दी।



