बिजनेस

Whatsapp लाने जा रहीं एक नया फीचर, पहले से ज्यादा होगी सेफ्टी

नई दिल्ली: व्हाट्स ला रहा एक ऐसा फीचर जिससे व्हाट्सएप ज्यादा सुरक्षित होगा, जी हां यह सुविधा उपयोगकर्ताओं के चैट बैकअप को Google ड्राइव पर पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखेगी। जिससे यूजर अपनी चैट, Video और Photos को लेकर काफी सजग रहते हैं. ऐसे में End-to end encrypted उनके लिए काफी उपयोगी रहा है. लेकिन अब WhatsApp यूजर की चैट को और भी सेफ रखेगा. अब जल्द ही WhatsApp End-to end encrypted बैकअप ऑप्शन शामिल करने वाली है.

इस फीचर की टेस्टिंग पर काम चल रहा है. इस फीचर के आने के बाद आपकी WhatsApp चैट पहले से ज्यादा सेफ हो जाएगी.ऐसे कम करेगा नया End-To-End Encrypted Backups फीचररिपोर्ट कि माने तो WhatsApp चैट को सेफ रखने के लिए कंपनी 64-डिजिट एन्क्रिप्शन टेकनीक का यूज कर रही है. WhatsApp चैट बैकअप को एन्क्रिप्ट करने के लिए कंपनी हेक्साडेसिमल का उपयोग करना चाहता है. यह सुविधा उपयोगकर्ताओं के चैट बैकअप को Google ड्राइव पर पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखेगी जिससे Facebook, WhatsApp, Google या Apple के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

जब यूजर किसी डिवाइस पर WhatsApp को रिस्टोर करता है तो इसे डिक्रिप्ट करने के लिए रजिस्टर्ड पासकोड टाइप करने के लिए कहा जाएगा. कोई भी इसका कंटेंट नहीं देख सकता है, क्योंकि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इसे अनऑथराइज्ड एक्सेस से दूर करता है.

Related Articles

Back to top button