लॉक डाउन से कंडोम की मांग बढ़ गयी अचानक, सैनिटाइजर और मास्क के बाद होने लगी इसकी भी सॉर्टेज
पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, कोरोना लॉकडाउन में जहां हर किसी को नुकसान झेलना पड़ रहा है तो सैनिटाइजर और मास्क के व्यवसाय में काफी तेजी आ गई है। ताजा मार्किट रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा भी एक चीज ऐसी जो आजकल खूब बिक रही है, लोग इसकी बड़ी डिमांड कर रहे कंडोम।
गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन की घोषणा अचानक पीएम मोदी ने कर दी थी, जिस वजह से जो जहां था वहीं ठहरा रह गया. ऐसे में कई जोड़े और नए नवेले शादी-शुदा जोड़ों को एक दूसरे के साथ बिताने के लिए काफी समय मिल गया. इस वजह से कंडोम के बाजार में काफी तेजी आ गई है। सबसे ज्यादा डिमांड बड़े कंडोम पैकेट की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया में सैनिटाइजर और मास्क के अलावा कंडोम में भी सॉर्टेज देखने को मिल रही है. लॉकडाउन की वजह से बड़े पैक की डिमांड ज्यादा हो गई है।बीते दिनों में कंडोम की बिक्री 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है. लोग इसे शॉपिंग साइट या मेडिकल से खरीद रहे है। कहा जा रहा है कि अब मेडिकल्स स्टोर्स पर कंडोम की कमी हो गई है।


