पेटीएम देगा युवाओं का रोजगार, करने जा रहा 20,000 नई भर्तियां, आप भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन
देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी पेटीएम (Paytm) अब जल्द ही नए लोगों को रोजगार का मौका देगी. कंपनी ने अपने कारोबार को बढ़ाने के मकसद से 20,000 से अधिक फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति की योजना बनाई है. कंपनी के मुताबिक Paytm अपने आईपीओ से पहले यह नियुक्ति करेगा. माना जा रहा है कि पेटीएम अपने प्रतिद्वंद्वियों फोन पे (Phonepe) और गूगल पे (Google Pay)जैसी कंपनियों से मिल रही कड़े टक्कर की वजह से यह कदम उठाने जा रही है.
पेटीएम के अनुसार नई नियुक्ति वाले युवाओं को हर महीने 35,000 तक कमाने का मौका मिलेगा. पेटीएम के फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. इनमें क्यूआर कोड, पीओएस मशीन, पेटीएम साउंड बॉक्स और कंपनी के इको सिस्टम में शामिल अन्य प्रोडक्ट शामिल है. इसके अलावा पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड, मर्चेंट लोन और बीमा प्रोडक्ट आदि भी नए युवाओं से प्रमोट कराएंगे.
अक्टूबर में आएगा आईपीओ
Paytm अक्टूबर तक अपना 16,600 करोड़ रुपये का (IPO) ला सकती है. PayTm ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास 15 जुलाई को IPO के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं. इस पर सेबी (SEBI) की प्रतिक्रिया सितंबर तक मिलने की उम्मीद है.
PayTm में इन कंपनियों का है निवेश