Gold Silver Price – सोने चांदी के भाव में आई तेजी, जानिए क्या हैं दाम
काफी दिनों से गिरावट का दौर झेल रहे सोना-चांदी में आज कुछ रौनक देखने को मिली है। आज सोना और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 648 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50,405 रुपये पर खुला लेकिन शाम तक 50447 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में सुबह 1,439 रुपये की तेजी आई और दाम 59,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। कारोबार के आखिर में चांदी का भाव 2,299 की तेजी के साथ 60370 रुपये पर बंद हुआ।
read also,,,पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आज क्या है आपके शहर में भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
29 सितंबर को सोना-चांदी इस भाव पर खुला
धातु 29 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50447 49757 690
Gold 995 (23 कैरेट) 50245 49558 687
Gold 916 (22 कैरेट) 46209 45577 632
Gold 750 (18 कैरेट) 37835 37318 517
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29511 29108 403
Silver 999 60370 Rs/Kg 58071 Rs/Kg 2,299 Rs/Kg
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।