सोने के दामों में जारी है लगातार गिरावट, चांदी के दाम बढे, जानिए कितने हैं दाम
देशभर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को बुधवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना 427 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊंचा खुला, लेकिन अंत में यह 112 रुपये तेज होकर 51222 पर बंद हुआ। वहीं चांदी ने आज सुबह 3373 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग लगाई। सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव आज 64447 रुपये पर खुला। बुधवार को यह 63074 रुपये पर बंद हुआ था। बाद में चांदी थोड़ी और नरम हुई, यह 2314 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 65388 रुपये पर बंद हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 27 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
27 अगस्त का फाइनल रेट
धातु 27 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 26 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51222 51110 112
Gold 995 (23 कैरेट) 51017 50905 112
Gold 916 (22 कैरेट) 46919 46817 102
Gold 750 (18 कैरेट) 38417 38333 84
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29965 29899 66
Silver 999 65388 Rs/Kg 63074 Rs/Kg 2314 Rs/Kg
इंदौर में सोना के भाव में कमी
इंदौर सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना भाव में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। चांदी भाव 1,375 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी लिए रहे। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50,350, नीचे में 50,025 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 59,900 एवं नीचे में 59,600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे।
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
दिल्ली सर्राफा बाजार: सोने में 743 रुपये, चांदी में 3,615 रुपये का उछाल
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 743 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 52,508 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि भारी मांग के कारण चांदी 3,615 रुपये का उछाल दर्शाती बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी की कीमत 3,615 रुपये के उछाल के साथ 68,492 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई जो विगत कारोबारी सत्र में 64,877 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,946 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था, जबकि चांदी का भाव 27.38 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।
क्यों आया उछाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”आर्थिक वृद्धि को लेकर उम्मीदों के बीच सोने की कीमतों पर दबाव रहा…।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि ‘डॉलर के कमजोर होने की वजह से पिछले सत्र में लगभग एक प्रतिशत बढ़ने के बाद सोने की कीमतों में स्थिरता रही जहां निवेशकों को दिन के उत्तरार्द्ध में आने वाले अमेरिकी फेडरल के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार है।
27 अगस्त सुबह का रेट
धातु 27 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 26 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51537 51110
Gold 995 (23 कैरेट) 51331 50905
Gold 916 (22 कैरेट) 47208 46817
Gold 750 (18 कैरेट) 38653 38333
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30149 29899
Silver 999 66447 Rs/Kg 63074 Rs/Kg
कौन खरीद रहा सोना
शेयर बाजार में गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उंचाई पर है । इसी वजह से भारत में सोने में तेजी देखने को मिल रही है।

