बिजनेस

Gold: सोने की कीमतों में आई गिरावट,10 ग्राम का मूल्य होगा…

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 312 रुपये की गिरावट के साथ 46,907 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थायी) पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 47,219 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी की कीमत भी 1,037 रुपये लुढ़ककर 66,128 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 67,165 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.37 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘‘बृहस्पतिवार को जिंस बाजार में सोने की कीमतों में नरमी रही और हाजिर कीमत 1,810 डॉलर प्रति औंस रही।’’

Related Articles

Back to top button