रोज बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम, आज भी बढ़ी इतनी कीमत – cgtop36.com

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel price) एक बार फिर बढ़ने वाली हैं. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुईं कीमतें आज यानि की सोमवार से लागू होंगी. सोमवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.41 रुपये देने होंगे. वहीं, एक लीटर की डीजल के लिए 90.77 रुपये खर्च करने होंगे।
Read Also – नम आंखों से छलका ओलम्पियन खिलाड़ी का दर्द….. रेणुका ने कहा- प्रदेश की पहली ओलम्पियन हूं पर अब तक नही मिली नौकरी, वारयल वीडियो में दिखा आंखों में आंसू
आपको बता दें कि लगातार दूसरा सप्ताह है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इससे पहले रविवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी।
Read Also – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 6 आरोपियों को एक-एक साल की सजा
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिलहाल किसी तरह के इजाफे की खबर नहीं हैं. आगरा में आज पेट्रोल की कीमत 98.53 रुपये और डीजल के रेट 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 98.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.89 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है।
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम है इसकी जानकारी आप एक SMS के जरिए भी पा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।


