रुबीना दिलैक के इस वीडियो ने जीता फैंस का दिल, ग्लैमरस और हॉट लग रही एक्ट्रेस

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बहू और बेटी से अलग हटकर बिग बॉस के जरिए जो अपनी अलग पहचान बनाई है, उससे आज लाखों करोड़ों लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं, और प्यार भी करते हैं। फैंस द्वारा ही उन्हें बॉस लेडी का टैग दिया गया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर रुबीना (Rubina Dilaik) काफी एक्टिव भी रहती हैं, जिसके जरिए वो अपने पैंस के साथ काफी हद तक कनेक्शन बनाए रखती हैं। कभी ट्रेडिशनल अवतार में, तो कभी मॉडर्न लुक में रुबीना अकसर ही फैंस को फैशन गोल के साथ विजुअल ट्रीट भी देती देखी जाती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से फैंस को घायल करने का काम किया है।
रुबीना (Rubina Dilaik Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी खूबसूरती देखने के बाद फैंस एक बार फिर अपना दिल हार बैठेंगे। इस लेटेस्ट वीडियो में रुबीना सबसे पहले साड़ी पहने देसी अवतार में नजर आती हैं। जिसके बाद वो एक एक करके पांच तक गिनती हैं, पलक झपकते ही एक टर्न मारते हुए देसी से सीधे मॉडर्न अवतार में नजर आने लगती हैं। एक्ट्रेस इस मॉडर्न अवतार के लिए गोल्डन शिमरी गाउन को चुना है। जिसका डीप नेक और फरी स्लीव्स उनका गाउन को ग्लैमरस टच दे रहा है।
https://www.instagram.com/reel/CTggpYdowU0/?utm_medium=copy_link
वीडियो शेयर करने के साथ ही रुबीना (Rubina Dilaik Video) ने कैप्शन में लिखा है- लेडीज …..डेट के लिए सारी या फिर गाउन ? , वहीं रुबीना के फैंस उनकी हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट को भी वायरल करना शुरू कर दिया है। फैंस जमकर इस वीडियो लाइक कर रहे हैं, और कमेंट भी कर रहे हैं। जिससे रुबीना की पोस्ट पर काफी इंगेजमेंट बढ़ने लगता है। वहीं फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती को देख तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कोई उन्हें खूबसूरती की मूरत कह रहा है, तो कोई क्वीन कहकर पुकार रहा है।
कई लोगों ने रुबीना के साड़ी लुक को ज्यादा पसंद किया है, तो कई लोगों ने गाउन में उनकी तारीफ की है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने रुबीना को दोनों ही अवतार में सराहा है। इनके अलावा लोग पोस्ट पर हार्ट और फायर इमोजी भी ड्रॉप कर रहे हैं।
बात करें, रुबीना के वर्कफ्रंट की तो, फिल्हाल वो अपनी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म अर्ध की शूटिंग में व्यस्त में हैं। इसी के साथ जल्द ही उनका नया एलबम सॉन्ग ‘भीग जाउंगा’ भी रिलीज होने वाला है। जिसमें वो स्टेबिन बेन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा भी रुबीना के कई प्रॉजेक्ट्स क्यू मे हैं।