मनोरंजन

सुशांत सिंह केस – रिया चक्रवर्ती और भाई का हुआ फोन बंद, सुशांत की बहन ने पीएम मोदी से की यह अपील

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैl इसके बाद रिया ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह कह रही है कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और वह मानती है कि न्याय होकर रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक अब रिया और उनके भाई अपने फ्लैट से कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। उनका फोन भी बंद हैं।

Read also – गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल जाह्नवी कपूर की फिल्म का ट्रेलर आएगा आज, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज़

आपको बता दें कि बिहार पुलिस द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच शुरू करने के बाद रिया चक्रवर्ती अंडर ग्राउंड हो गई थीं, वह आखिरकार अपनी कहानी साझा करने के लिए सामने आई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने 20 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह कह रही है कि उन्हें भगवान और न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। यह पहली बार है जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह के FIR दर्ज करने के बाद रिया खुलकर सामने आई हैं।

Read Also – जब बाथरूम में निरहुआ करने लगे आम्रपाली संग रोमांस, भोजपुरी गाना हो रहा जमकर वायरल

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुझे भगवान पर विश्वास है, मुझे न्यायिक प्रणाली में विश्वास है। मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बहुत सी बातें कही जा रही है, लेकिन मुझे चुप रहने की सलाह दी गई है। मेरे वकील कुछ भी टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि मामला न्यायालय में है। मुझे न्याय मिलेगा। सत्य की जीत होगी। सत्यमेव जयते।

Read Also – सुशांत के निधन के डेढ़ महीने बाद पहली बार, एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने खोली जुबान

वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपील की मामले को संज्ञान में लिया जाए. उन्होंने लिखा- उनके भाई का इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं था. हम बेहद साधारण परिवार से है. बस उनका भाई इकलौता स्टार बॉलीवुड में हमारे परिवार से था. सुशांत मामले में सच बाहर आए और सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जाए।

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए गुहार लगा रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए #justiceforsushantsinghrajput कैंपेन चला रही हैं। श्वेता अपने भाई के लिए लगातार अपनी पोस्ट के जरिए न्याय की उम्मीद कर रही हैं. सुशांत के फैन्स भी उनकी बहन का इस मुहिम में पूरा साथ दे रहे हैं. वो भी सोशल मीडिाय के जरिए सुशांत केस में सीबीआई जांच के लिए प्रेशर बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button