मनोरंजन

सीरियल “इमली” मालिनी खेलेगी नया दाव, नहीं करेगी जान की परवाह, न करेगी बच्चे का ख्याल

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों मालिनी की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा बवाल चल रहा है. इमली और आदित्य को दूर करने के लिए मालिनी किसी भी हद तक जाना चाहती है और वो अपने इस मंसूबे में लगभग कामयाब भी हो रही है. मालिनी की हर चाल से आदित्य और इमली के बीच दूरियां लगातार बढ़ रही हैं. एक बार फिर मालिनी ने एक ऐसी चाल चली है कि इमली का दिल टूट कर बिखर जाएगा.

इमली पर भारी पड़ेगा मजाक
इमली के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि मालिनी के होने वाले बच्चे के लिए अनु एक पूजा रखवाती है. इस पूजा को मालिनी के कहने पर ही अनु ने आयोजित किया है ताकि इमली (Sumbul Touqeer Khan) और आदित्य (Gashmeer Mahajani) की डेट का प्लान बर्बाद किया जा सके. इमली को सच्चाई पता चल चुकी है लेकिन वो आदित्य के होने वाले बच्चे की वजह से चुप है. इमली के अपकमिंग एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आप देखेंगे कि इमली और निशांत मिलकर अनु के साथ एक छोटा सा मजाक करेंगे. ये मजाक इमली पर ही भारी पड़ने वाला है.

मालिन हो जाएगी बेहोश
जैसे ही मालिनी (Malini) को पता चलेगा कि इमली ने प्लानिंग के तहत उसकी मां का मजाक उड़ाने की कोशिश की है, वो गुस्से से आगबबूला हो जाएगी. भरी महफिल में ही मालिनी इमली को बेइज्जत करेगी. तभी अचानक मालिनी की तबियत भी बिगड़ने लगेगी. लोग मालिनी को आराम करने के लिए कहेंगे लेकिन वो पूजा करने की जिद करने लगेगी. पूजा करते-करते मालिनी की हालत और भी खराब हो जाएगी. तभी अचानक मालिनी बेहोश हो जाएगी और ये देखकर इमली परेशान हो जाएगी.

डॉक्टर बताएगा मालिनी का सच
इमली हड़बड़ाहट में मालिनी के डॉक्टर को फोन लगाएगी और उनसे मदद मांगेगी. डॉक्टर को जैसे ही पता चलेगा कि पूजा की वजह से मालिनी की हालत खराब हुई है तो वो भी शॉक्ड रह जाएगा. डॉक्टर इमली से बताएगा कि उसने सुबह ही मालिनी को अपना ख्याल रखने के लिए कहा था और उसे सख्त हिदायत दी थी कि वो धुएं वगैरह से दूर रहें. ये बात सुनते ही इमली के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

नकली पंडित को पैसे देगी अनु
अनु नकली पंडित को पूजा करवाने के लिए ढेर सारे पैसे देगी. इमली नकली पंडित को पैसों के साथ पकड़ लेगी और उसे धमकाएगी कि अगर उसने सच नहीं बताया तो वो सबको जाकर बता देगी कि उसके पास ढेर सारा पैसा है और वो पैसा उसे नकली पूजा कराने के लिए ही मिला है. इमली को सच पता चल जाएगा लेकिन उसे समझ नहीं आएगा कि आखिर मालिनी बार-बार ऐसी चीजें क्यों करवा रही है?

Related Articles

Back to top button