भुपेश कैबिनेट की बैठक स्थगित, क्रूस पर होनी थी बैठक
भूपेश कैबिनेट की बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 23 फ़रवरी को बैठक निर्धारित की गई थी. बैठक कोरबा के सतरेंगा में रखी गई थी।
आपको बता दें कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा था कि प्रदेश कैबिनेट की अगली बैठक 23 फरवरी को सतरेंगा में होगी. सीएम भूपेश बघेल ने बीते शनिवार रात हुई कैबिनेट की बैठक के बाद यह घोषणा की थी।
सीएम ने कहा था कि बांगो डूबान क्षेत्र में आने वाले सतरेंगा, बुका, टिहरीसराई पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के साथ-साथ कोरबा जिले की विभिन्न विकास योजनाओं पर भी इसी दिन निर्णय होगा।
गौरतलब है कि कोरबा जिले का बांगाे डूबान क्षेत्र के साथ-साथ फुटकापहाड़, कॉफी प्वाइंट सहित मैकल पर्वत श्रृंखला की जो वादियां हैं. उनमें बारहोमासी नदी-नाले व जलप्रपात भी हैं. इसके अलावा चैतुरगढ़, कोसगाईगढ़, मड़वारानी, सर्वमंगला, कबीरपंथ की कुदुरमाल स्थित प्रथम प्रचारपीठ, तुमान ऐसे स्थल हैं जो धार्मिक के साथ-साथ पुरातात्विक महत्व के हैं. कोरबा को प्रदेश का मॉडल टूरिज्म हेतु विकसित करने की सरकार की योजना है।