छत्तीसगढ़

आधा दर्जन विधायकों के साथ कई रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस आप पार्टी के संपर्क में, क्या छत्तीसगढ़ में भी होगा उलटफेर – cgtop36.com


पंजाब में चौंकाने वाली जीत के बाद आम आदमी पार्टी के प्रति छत्तीसगढ़ में भी लोगों का रुझान बढ़ा है। आप नेताओं की मानें तो करीब आधा दर्जन विधायकों के साथ कई रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस संपर्क में हैं। विधायकों में कांग्रेस और भाजपा के साथ जोगी कांग्रेस के लोगों के जुड़ने का दावा है। बस्तर संभाग में पदस्थ एक आईएएस भी आप के संपर्क में हैं। आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का कहना है कि विधायकों ने संपर्क किया है, लेकिन वे अभी सामने नहीं आएंगे, बल्कि चुनाव का ऐलान होने के बाद सदस्यता ग्रहण करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल प्रदेशभर में सदस्यता अभियान की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में 10 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी संजीव झा आ रहे हैं। झा चार-पांच दिन यहां रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों से मिलेंगे। साथ ही, 18 अप्रैल को बिलासपुर में होने वाले शक्ति प्रदर्शन की भी समीक्षा करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 18 अप्रैल को राज्यसभा सांसद बने संदीप पाठक आ रहे हैं। उनके स्वागत के बहाने बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी है। इसके साथ ही यह संदेश भी दिया जाएगा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से पंजाब के व्यक्ति को राज्यसभा भेजा, लेकिन आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मिली जीत पर छत्तीसगढ़ के आदमी को राज्यसभा सांसद बनाया है। पाठक मूलत: मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं। उन्हें पंजाब की जीत का सूत्रधार माना जाता है।

आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का कहना है कि कभी आम आदमी पार्टी को लेकर लोग हंसी उड़ाया करते थे। अब जुड़ रहे हैं। इससे पहले कई जिलों में लोग भी नहीं मिलते थे। अब कांग्रेस-भाजपा के भी निचले स्तर के कार्यकर्ता आप से जुड़ना चाहते हैं। सबसे ज्यादा रुझान प्रोफेशनल्स में देखने को मिल रहा है। वकील, व्यापारी और प्राइवेट नौकरीपेशा लोग भी आप की मीटिंग में आने लगे हैं।



Related Articles

Back to top button