छत्तीसगढ़

महासमुंद : छापेमारी के दौरान ढ़ाबा संचालक गिरफतार, 12 पाव अंग्रेजी स्पेशल गोवा, आठ किंगफिशर बीयर बरामद…

छत्तीसगढ़। महासमुंद जिले से ढाबे में शराब बेचने का मामला सामने आया है। इस आरोप में ढाबा संचालक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सरायपाली के ग्राम केंदुढार स्थित एक ढाबा के संचालक को शराब की अवैध बिक्री करते हुए पुलिस ने पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से विभन्न कपंनी की शराब जब्त करते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ढाबा में शराब बेचने के आरोप में संचालक चुम्मन साहू को गिरफ्तार किया है।

बता दे की आरोपी का सरायपली से सरसीवा जाने मार्ग ग्राम केंदुढार के पास ढाबा है। सूचना मिलते ही पुलिस ढाबा पहुंची और आरोपी चुम्मन साहू के कब्जे से 12 पौवा अंग्रेजी स्पेशल गोवा और 8 किंगफिशर बीयर बरामद किया।

Related Articles

Back to top button