आंख मारने वाली प्रिया प्रकाश का एक और वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, आपने देखा क्या
आंख मारने के वीडियो से चर्चित प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर अपनी आंखों के इशारे पर फैन्स को दीवाना बनाते नजर आ रही हैं। पहले वीडियो में जहां प्रिया प्रकाश ने आंख मारकर लोगों का दिल जीता वहीं अब उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में वह फिल्म ‘सिम्बा’ के सॉन्ग ‘आंख मारे…’ पर डांस करती दिख रही हैं।
प्रिया प्रकाश वारियर हमेशा अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सारा अली खान और रणवीर सिंह पर फिल्माए इस गाने पर डांस करते हुए प्रिया प्रकाश का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया में यह वीडयो खूब वायरल हो रहा है साथ ही लोग इस वीडियो पर जोरदार कमेंट भी कर रहे हैं।
वैसे यह वीडियो मार्च का है जिसे शेयर करते हुए प्रिया ने कैप्शन में लिखा है, ‘लंदन में आंख मारे.’ इस कैप्शन से साफ हो रहा है कि ये वीडियो प्रिया की लंदन ट्रिप का है। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग प्रिया के पहले वीडियो को याद करते हुए लिख रहे हैं कि यह गाना उनके लिए ही बना लगता है।
काम की बात करें तो प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में तारीफ मिली थी, यह उनकी डेब्यू फिल्म थी. खबर है कि वह जल्द ही ‘श्रीदेवी बंगलो’ और ‘लव हैकर्स’ में भी नजर आने वाली हैं. बीते साल ‘श्रीदेवी बंगलो’ का ट्रेलर सामने आया था लेकिन उसपर बोनी कपूर ने आपत्ती जताई थी जिसके बाद फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।