inh24देश विदेश

Reliance AGM 2020 ने की Jio Mart को लेकर बड़ी घोषणा, लोगो के बेहतर सुविधा के लिए JioMart अब WhatsApp के साथ मिलकर करेगा काम

नई दिल्ली – Reliance AGM 2020 में कंपनी अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म Jio Mart को लेकर बड़ी घोषणा की है, कंपनी का ​कहना है कि व्यापारियों और खरीददारों को बेहतर सुविधा देने के लिए JioMart अब WhatsApp के साथ मिलकर काम करेगा। वैसे बता दें कि JioMart की WhatsApp सर्विस देश के कुछ ही शहरों में उपलब्ध है। लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसका विस्तार करके इसे अधिक से अधिक शहरों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि कस्टमर्स को बेहतर​ सर्विस मिल सके।

ईशा अंबानी ने कहा कि ​कुछ महीने पहले ही JioMart का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया था जो​ कि 200 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म को किराना व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए पेश किया गया है। JioMart पर इंट्रोड्यूसरी ऑफर के तहत कस्टमर्स को पहले ऑडर पर कोविड 19 किट ऑफर की जा रही है।

ईशा अंबानी ने यह भी कहा आने वाले दिनों में WhatsApp पर कस्टमर्स को JioMart की बेहतर सुविधा मिलने वाली है। Jio कस्टमर्स को शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए WhatsApp पर ऑर्डर की सुविधा शुरू करने वाली है। जो कि फिलहाल केवल महाराष्ट्र में ही उपलब्ध है। इसके बाद यूजर्स WhatsApp की मदद से अपने किराने का सामाना ऑर्डर कर सकेंगे। ईशा अंबानी ने कहा कि ‘JioMart और WhatsApp भारत के लाखों छोटे व्यापारियों के लिए विकास के अवसर क्रिएट करेंगे।

JioMart ने अपने ग्रॉसरी बिजनेस को देश के 200 शहरों तक पहुंचा दिया है। अब यह सर्विस मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के साथ मैसुरु, बठिंडा और देहरादून जैसे छोटे शहरों में भी उपलब्ध है। Reliance Jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि JioMart पर दैनिक ऑर्डर्स की संख्‍या 2,50,000 तक पहुंच चुकी है। जल्द ही JioMart में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, फार्मा, फैशन और हेल्‍थकेयर जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button