खेल जगत

अजय जडेजा के नक्शे कदम चले डेविड वार्नर, इंस्टाग्राम पर फैंस से पूछे यह

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारतीय स्टार आफ स्पिनर रवींद्र जडेजा के तलवारबाजी एक्शन की नकल की है. वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो पिछले साल एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में वार्नर अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमा रहे हैं. जैसे ही डायरेक्टर कट बोलता है, वॉर्नर अपनी हंसी रोक नहीं पाते.

https://www.instagram.com/p/B-tadn2Jb67/?igshid=z01ozh0f7tri

वार्नर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ” पिछले साल लगभग इसी समय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान. क्या आपको लगता है कि मैंने रवींद्र जडेजा जैसा कुछ किया है?”

बता दें कि वार्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. हांलाकि अभी ऐसे हालात में आईपीएल को अप्रैल में करा पाना नामुमकिन लग रहा है.

तलवार की तरह बैट घुमाकर जश्न मनाने का काम टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा करते हैं, और ये अब उनकी पहचान बन चुका है, डेविड वॉर्नर ने असल में जडेजा के इसी एक्शन की नकल की है, और फैंस से इस पर प्रतिक्रिया मांगी है. डेविड वॉर्नर ने जब से बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है, तब से वो काफी धमाल मचा रहे हैं, उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.

Related Articles

Back to top button