मनोरंजन
वेब सीरीज में निया शर्मा ने दिए जमकर बोल्ड सीन्स, जरा भी हिचकिचाहट नही आई नजर

टीवी की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा बेहद हॉट और बोल्ड है। इन दिनों निया शर्मा अपनी वेब सीरीज को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस वेब सीरीज में निया ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए है। टीवी शो ‘जमाई राजा’ के वेब स्पिन ऑफ ‘जमाई राजा 2.0’ में रवि दूबे के साथ कई इंटीमेट सीन करते दिखी।

आपको बता दें कि सीन्स को लेकर एक इंटरव्यू में निया ने बताया कि उन्हें ये सीन्स करने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई थी। रवि दूबे के साथ इंटीमेट सीन्स को लेकर निया ने कहा- ‘वो एक बेहद गंभीर एक्टर है.. मुझे रवि के साथ किसी भी सीन का हिस्सा बनने में परेशानी नहीं हुई… वो एक ऐसे एक्टर है जो आपको कभी असहज महसूस नहीं कराते।’





