मनोरंजन

शाहरुख खान के सॉन्ग पर जबरदस्त एंट्री के साथ, नजर आएगी ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो कि नई अनीता भाभी

टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक ‘भाबीजी घर पर हैं में अब एक्ट्रेस नेहा पेंडसे अनीता भाभी के किरदार में दिखेंगी. इस शो का नया प्रोमो वीडियो वायरल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी शो का प्रोमो वीडियो रिलीज होने के साथ ही काफी वायरल भी हो रहा है. वीडियो में नेहा पेंडसे खान के सॉन्ग ‘तुमसे मिलके दिल का है

READ ALSO – निया शर्मा और रवि दुवे का नई वीडियो हुआ वायरल, जमाई राजा 2.0 टीजर देख फैंस होए पागल

जो हाल’ पर शानदार एंट्री कर रही हैं और शो के सभी सदस्य उन्हें निहार रहे हैं. नेहा पेंडसे ने खुद ही ‘भाबीजी घर पर हैं शो का प्रोमो वीडियो अपने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमे लिखा: “क्योंकि अब भाबीजी घर पर हैं. थैंक्यू मुझे कंसीडर करने के लिए. इस रोल कोस्टर राइड का मजा लेने के लिए तैयार.” वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसे 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.इस वीडियो में नेहा पेंडसे रेड कलर की साड़ी में काफी हॉट नजर आ रही हैं

READ ALSO –मोनालिसा ने जलेबी बेबी गाने पर किया हॉट और सेक्सी डांस, आपने देखा क्या

आप को बता दे की वह बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. नेहा पेंडसे से पहले अनीता भाभी के किरदार में सौम्या टंडन नजर आ रही थीं. उन्होंने अगस्त 2020 में शो छोड़ दिया था. तब से शो की कहानी में अनीता भाभी का किरदार नजर नहीं आया है. लेकिन अब नेहा पेंडसे के रूप में अनीता भाभी यानी गोरी मैम का किरदार देखने को मिलेगा.

READ ALSO –अक्षय कुमार ने लांच किया धमाकेदार फौजी गेम, साझा की ये वीडियो

आप को बता दे की नेहा पेंडसे मराठी फिल्मों की उन सफलता एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने मराठी के साथ साथ अन्य फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया हैं. और नेहा पेंडसे बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘दाग: द फायर’, ‘दीवाने’, ‘तुम से अच्छा कोई नहीं’ और ‘देवदास’ के साथ-साथ टीवी शो ‘कैप्टेन हाउस’ और ‘पड़ोसन’ में भी काम कर चुकी हैं.

यहाँ क्लिक कर देखे वीडियो – https://www.instagram.com/p/CKd-IQojHON/?utm_source=ig_embed

Related Articles

Back to top button