मनोरंजन

मौनी रॉय के इस ड्रेस की जमकर हो रही तारीफ़, आप भी चौंक जाओगे देख

टीवी के बाद अभिनेत्री मौनी रॉय बॉलीवुड में भी अपने अभिनय के जरिए तहलका मचा रही हैं। वह अपने फैशन और नए लुक के कारण भी इंटरनेट की सनसनी बनी हुई हैं। हाल ही में वह लाइट गोल्‍डेन कलर की ड्रैप ड्रेस और मैचिंग हील्‍स में बेहद बोल्‍ड नजर आईं। उनके इस लुक फैंस इतने दीवाने हो गए हैं कि कुछ ही मिनटों में लाखों लाइक्‍स हासिल हो चुके हैं।

बता दें कि मौनी रॉय को सबसे स्‍टाइलिश होने का तमगा दिया जाता है। वह अकसर अपने फैशन सेंस और स्‍टाइलिश आउटफिट के जरिए सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। अब वह अपनी लाइट गोल्‍डेन कलर की बोल्‍ड ड्रैप ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं। उनके नए लुक को फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है और इसे सबसे स्‍टाइलिश ड्रेस भी बताया गया है।

बोल्ड अभिनेत्री मौनी रॉय ने इस बोल्‍ड आउटफिट को बड़ी खूबसूरती से और बोल्‍ड अंदाज में कैरी किया है। इस डीप नेक और डीप बैक ड्रेस में वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्‍होंने इस ड्रेस के साथ बालों को मैचिंग करते हुए ब्राउन टच देते हुए खुला रखा है। मौनी ने गोल्‍डेन कलर के ब्रेसलेट और मैचिंग हाई हील्‍स पहन रखी हैं।

गौरतलब है कि मौनी रॉय की इस आउटफिट को मशहूर डिजाइनर रेहा पिल्‍लई रस्‍तोगी ने डिजाइन किया है। सेलेब्रिटी स्‍टाइलिस्‍ट रिशिका देवनानी ने मौनी रॉय की ड्रेस और सैंडल को स्‍टाइल किया है। मौनी रॉय के इस नए और बोल्‍ड लुक को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सिर्फ इंस्‍टाग्राम पर ही मौनी के इस लुक की तस्‍वीरों पर 3 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स आ चुके हैं।

https://inh24.com/viral-video-youth-was-doing-porn-work-again-in-delhi-metro/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button