माधुरी ने पति डॉ नेने संग ऐसे गाया गाना, जमकर हो रही तारीफ़
बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा माधुरी दीक्षित इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में माधुरी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पुराना फोटो शेयर किया है, उनकी फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं इस फोटो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा, ‘छोटे पल, बड़ी यादे.’ एक्ट्रेस इस फोटो में काफी खूबसूरत लग रही हैं, और हर कोई उनकी स्टाइल की सराहना भी कर रहा है। माधुरी दीक्षित का ये फोटो खूब वायरल हो रहा है।
माधुरी ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति डॉक्टर नैने के साथ गाना गाती और गिटार बजाती नजर आ रहीं हैं। माधुरी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित गाना की काफी अच्छा गाती हैं और वह अपनी यह प्रतिभा कई बार दिखा चुकी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में माधुरी दीक्षित ‘टोटल धमाल’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई दी हैं लेकिन जहां एक तरफ माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने जबरदस्त बिजनेस किया था तो वहीं दूसरी तरफ ‘कलंक’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।