मनोरंजन

HBD LARA DUTTA – साल 2000 बेहद खास था लारा के लिए, जानें आजकल क्या करती हैं वों

बॉलीवुड अदाकारा लारा दत्ता का आज यानी 16 अप्रैलजन्मदिन है। 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लारा दत्‍ता का जन्म हुआ था। उनके पिता एलके दत्ता पंजाबी हैं जबकि उनकी मां जेनिफर दत्ता एंग्लो इंडियन हैं। उनका परिवार साल 1981 में गाजियाबाद से बेंगलुरु शिफ्ट हो गया जिसके बाद उन्होंने यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की। लारा अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं।

Read Also – पवित्र पुनिया ने Video में ट्रोल्स पर उतारा गुस्सा, बोलीं- हम तुम्हारी गालियां सुनने के लिए हैं…

लारा के लिए साल 2000 ब्यूटी पेजेंट के लिहाज से भारत के लिए बेहद खास रहा था क्योंकि इस साल लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया था, वहीं प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती थी। दिया मिर्जा ने इसी साल कई हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। लारा दत्ता ने साल 2003 में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अंदाज’ से बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था।

Read Also – Chinki Minki की धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर मचा रहा धमाल देखें Video

लारा दत्ता ‘मस्ती’, ‘जुर्म’, ‘काल’, ‘नो एंट्री’, ‘भागम भाग’, ‘पार्टनर’, ‘हाउसफुल’ और ‘डॉन 2’ जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आई थीं। वहीं यह बात लारा दत्ता के बहुत कम फैंस को पता होगी कि फिल्म ‘अंदाज’ की शूटिंग के दौरान वह समुद्र में डूबने से बची थीं। अक्षय कुमार ने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाई थी। इस बात की खुलासा अंदाज के निर्देशक सुनील दर्शन कर चुके हैं।

Read Also – नेहा शर्मा एक बार फिर शेयर की BOLD फोटो, फैंस के उड़े होश

आपको बता दें कि फैमिली वुमन के साथ एक अच्छी बिजनेस वुमन भी हैं। उन्होंने एरियस नाम का एक स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च किया है, जिसमें कई तरह के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। लारा अपने ब्रांड को काफी अच्छे से आगे बढ़ा रही हैं। खास बात ये है कि Arias नाम उनके दिल में एक बहुत ही खास जगह रखता है क्योंकि यह उल्टा पढ़ने पर उनकी बेटी ‘सायरा’ का नाम है। साथ ही हाल ही में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली Adline Castelino की मेंटर भी लारा दत्ता ही थीं।

Related Articles

Back to top button