BJP नेता सोनल सिंह और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला, अज्ञात अपराधियों ने मारी गोलियां

नालंदा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में फायरिंग की घटना सामने आई है. पत्नी के साथ बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे बीजेपी के मंडल महामंत्री सोनल सिंह (Sonal Singh) पर बदमाशों ने गोली चला दी. सोनल सिंह जख्मी हो गए, हालांकि पत्नी को कुछ नहीं हुआ है. यह घटना रहुई थाना इलाके के हवनपुरा गांव के पास हुई है.
सोनल सिंह की पत्नी स्वेता सिंह ने बताया कि उनके पति को एक गोली लगी है. वह बाल बाल बच गईं. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े. बदमाश भाग निकले. पत्नी ने बताया कि बदमाशों का चेहरा नहीं दिखा था. बदमाशों ने गोली क्यों चलाई है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
नालंदा जिले के रहुई थाना अंतर्गत सोनल सिंह एवं उनकी पत्नी पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली से हमला किया गया इस घटना के संबंध में रहुई थानाध्यक्ष जानकारी देते हुए…@bihar_police@BiharHomeDept pic.twitter.com/UjF8hWT5Wg
— Nalanda Police (@PoliceNalanda) October 2, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम, इंटरनेट और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




