सुशांत सिंह के फैंस को गहरा सदमा, बांट रहे सुशांत की फोटो वाली मैसेज के साथ मास्क
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके परिवार, दोस्त और फैन्स को काफी सदमा लगा है। सुशांत के जाने के बाद से फैन्स उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और अब हाल ही में उन्होंने सुशांत के फोटो के मास्क भी निकाल लिए हैं।
दरअसल, सुशांत के फैन्स कोरोना महामारी के बीच उनकी फोटो वाले मास्क यूज कर रहे हैं। इस मास्क में एक मैसेज भी लिखा है, ‘जिस्म से हारा हूं, रूह तो सिर्फ एक परिंदा है। धड़कनें चल रही हैं अभी मेरे भाई, तू अभी भी मेरे दिल में जिंदा है।’
आपको बता दें कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला है और इसमें कोई साजिश नहीं है। सुशांत केस में मुंबई पुलिस ने अभी तक 23 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह आत्महत्या प्रकरण में पुलिस उनके गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और बहनों, उनके करीबी दोस्तों, नौकरों और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा निर्देशक मुकेश छाबड़ा का भी बयान दर्ज किया है, जो सुशांत की आगामी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के निदेर्शक हैं। पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे भी सभी काम कर रहे थे एवं घटना के दौरान सुशांत का डॉग दूसरे कमरे में था।




