12 मई से शुरू हो जायेंगी पैसेंजर ट्रेन, केवल ये यात्री कर सकेंगे यात्रा और सिर्फ यहां की टिकट होगी मान्य, जानिए यहां कैसे कर सकेंगे यात्रा
लॉकडाउन के बीच एक बड़ी खबर है। 12 मई से सरकार ने ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इसके लिए आज से यानि 11 मई से बुकिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि यह बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट से ही मान्य की जाएगी, वहीं का टिकट मंजूर किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय ने रविवार शाम को यह जानकारी दी। भारतीय रेल की योजना 12 मई से क्रमबद्ध रूप से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करने की है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें (30 रिटर्न जर्नी) चलेंगी।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए यह भी बताया है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में रेलवे ने 215 स्टेशनों को Covid Care Centre के रूप में चुना है। यह स्टेशन कोरोना प्रभावित मरीजों के लिये उपयोग किये जा सकेंगे। 85 स्टेशनों पर स्वास्थ्य सुविधायें रेलवे उपलब्ध करायेगी, व 130 स्टेशनों को राज्य सरकार के आग्रह पर उपलब्ध कराया जायेगा।
रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलायी जायेगी। रेलवे ने कहा है कि उसने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है. इसके तहत 15 जोड़ी ट्रेन शुरू हो सकती है. ये स्पेशल ट्रेन होगी जो नई दिल्ली स्टेशन से शुरू होगी और वह देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी. हालांकि, ये आम यात्रियों के लिए नहीं होंगी।
राजधानी नई दिल्ली से 15 स्थानों के लिए ट्रेनें चलेंगी। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी। ट्रेन में सफर के लिए कल से टिकट की बुकिंग शुरू हो जायेगी। शाम 4 बजे से टिकट की आनलाइन बुकिंग होगी।




