मनोरंजन

हूबहू बिग बी की तरह किया डांस, बेटे ने किया अमिताभ से यह रिक्वेस्ट, वीडियो टिकटोक पर वायरल

सोशल मीडिया की दीवानगी लोगो में सर चढ़कर बोलता है। इसमें क्या जवान युवा बुजुर्ग सभी इसके दीवाने हैं। ऐसे ही ट्विटर पर एक युवक ने अपने पिताजी का वीडियो शेयर करते हुवे अमिताभ बच्चन से कहा कि

युवक ने लिखा है कि मेरे पिताजी आपके बड़े प्रशंसक हैं और वह बिग बी की तरह ही दिखते हैं, उन्होंने एक टिक्टोक वीडियो बनाया है और यह वीडियो भारत में वायरल है। युवक ने दावा किया है कि यह वीडियो 72 घंटों में टिकटोक पर 11.1 लाख बार देखा गया है।

युवक ने अमिताभ बच्चन से अनुरोध किया है कि कृपया इस वीडियो को देखें और मुझे आशा है कि आप इस वीडियो को पसंद करेंगे। हालांकि युवक का शेयर किया वीडियो ट्विटर पर सिर्फ 10 व्यूज के साथ दिकहि पद रहा है पर वीडियो में युवक के पिताजी हूबहू बिग बी की तरह ही डांस करके चौकाया है।

Related Articles

Back to top button