मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ पर हुआ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला…

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के खिलाफ हुआ एफआईआर दर्ज। दरसल टाइगर श्रॉफ के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. उन पर बिना किसी जरूरी काम के बेवजह यहां-वहां घूमने के लिए मामला दर्ज किया गया है. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

र्रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि मुंबई में दोपहर 2 बजे के बाद बिना किसी कारण लोगों के इधर-उधर घूमने पर पाबंदी है, लेकिन टाइगर श्रॉफ इसके बावजूद शाम तक बांद्रा बस स्टैंड के निकट घूमते पाए गए. अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जिम से निकलकर घूम रहे थे
बता दें कि हाल ही में हमने बताया था कि किस तरह पुलिस ने दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की गाड़ी रोकी थी. जानकारी के मुताबिक दोनों अपने जिम से निकलकर बैंडस्टैंड के चक्कर लगा रहे थे. मालूम हो कि कोविड के चलते मुंबई पुलिस अभी बेहद सख्त है और इसी बीच टाइगर श्रॉफ पर ये कार्रवाई हुई है.


आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों ही बॉलीवुड फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों साथ में फिल्म ‘बाघी 2’ और ‘बाघी 3’ में नजर आए थे. इसके अलावा दोनों म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम कर चुके हैं. बीते दिनों ही दिशा की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ रिलीज हुई.

Related Articles

Back to top button